नई दिल्ली, जनवरी 29 -- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड की टीम पर निशाना साधा है, जो भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रही है। इंग्लैंड की टीम पहले दो मुकाबले इस सीरीज के हार चुकी थी और तीसरे मैच में भी हार की किस्मत इंग्लैंड ने खुद लिख ली थी। हालांकि, भारतीय बल्लेबाजी राजकोट में खेले गए मुकाबले में खराब रही। ऐसे में इंग्लैंड को जीत मिली, लेकिन आर अश्विन ने मैच के बीच में ही इंग्लैंड की टीम पर निशाना साधा था और उनको नसीहत दी थी कि आक्रामक और लापरवाह क्रिकेट में थोड़ा सा अंतर है। आर अश्विन ने इंग्लैंड की पारी के बीच में एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, "आक्रामक क्रिकेट और लापरवाह क्रिकेट खेलने के बीच एक बहुत ही महीन रेखा है।" अश्विन का मतलब साफ था कि आपको ये ध्यान देना चाहिए कि आप आक्रामक...