एटा, अगस्त 7 -- गुरुवार को एटा, अलीगढ़ और टूंडला के जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर एटा-मथुरा के बीच पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की। जनप्रतिनिधियों की संयुक्त मांग पर रेल मंत्री ने एटा-मथुरा के बीच जल्द ही पैसेंजर ट्रेन चलाने का आश्वासन दिया। गुरुवार को अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम, एटा सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, जलेसर विधायक संजीव दिवाकर, टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर और पटियाली के पूर्व विधायक ममतेश शाक्य ने संयुक्त रूप से दिल्ली पहुंचकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान अलीगढ़ के सांसद, तीनों वर्तमान विधायक और चौथे पूर्व विधायक सहित सभी पांच जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से रेल मंत्री से एटा-आगरा फोर्ट फास्ट पैसेंजर ट्रेन को मथ...