अल्मोड़ा, नवम्बर 17 -- आर्य समाज स्थापना के 150 साल और महर्षी दयानन्द के जन्म के दो सौ साल पूरे होने पर विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शिविर लगा। सचिव शचि शर्मा ने सीनियर सिटिजन के अधिकारों के साथ उन्हें दी जाने वाली सहायताओं के बारे में बताया। दयाकृष्ण काण्डपाल ने महर्षि दयानंद के योगदान की जानकारी दी। यहां मोहन रावत, डॉ संतोष बिष्ट, डा विशाल शर्मा, दिनेश तिवारी, गौरव भट्ट, जिशान अली, लता विष्ट, गौरव भट्ट, किशन रावत, मोहन रावत, अर्जुन रावत, सरोज तिवारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...