हमीरपुर, दिसम्बर 18 -- राठ, संवाददाता। आर्य समाज मंदिर भवन राठ को कुछ लोगों द्वारा ध्वस्त करने का षड़यंत्र किया जा रहा है। जिससे परेशान जिला आर्य उप प्रतिनिधि सभा ने इओ नगर पालिका राठ को ज्ञापन देकर क्षति पहुंचाने से रोकने की मांग की है। जिला आर्य उप प्रतिनिधि सभा के प्रधान दिनेश चंद्र आर्य के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि आर्य समाज मंदिर राठ जो वार्ड 25 कोट बाजार मुहाल चौबट्टा में भवन संख्या 416 में स्थित है। जिसे कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करते हुए ध्वस्त करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। भवन के दाहिने ओर का कुछ हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया है। साथ प्रांगण में लगे विशाल नीम के पेड़ को गिराया जा रहा है। उन्होंने आर्य समाज मंदिर राठ के भवन को संरक्षित करने की कार्यवाही करने सहित तथाकथित लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की ह...