बस्ती, अगस्त 19 -- बस्ती। आर्यसमाज नई बाजार पुरानी बस्ती ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि स्वामी दयानन्द पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरतीहट्टा बस्ती में मनाई गई, जिसमें विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रधान ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि नेताजी का बलिदान इतिहास के पन्नों पर अजर-अमर है। उनकी देशभक्ति और त्याग की भावना सभी देशवासियों को प्रेरित करती रहेगी। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के व्यक्तित्व कृतित्व से सीखे लेने का संकल्प दोहराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...