बागपत, सितम्बर 14 -- अग्रवाल मंडी टटीरी। अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे में चल रहे आर्य समाज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शनिवार को यज्ञ हुआ। इसके बाद आर्यजनों ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित किया। यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य कुलदीप भास्कर और यजमान कृष्णपाल वर्मा रहे। आचार्य कुलदीप भास्कर ने बताया कि वेद विश्व का सबसे प्राचीन ग्रंथ हैं। वेदों में ज्ञान, कर्म, उपासना और विज्ञान के सभी सूक्ष्म से सूक्ष्म और विशाल से विशाल विषय विद्यमान हैं। बताया कि श्रद्धा पूर्वक जीवित माता, पिता, आचार्य, एवं वृद्धों की सेवा करना ही श्राद्ध हैं। संदीप गिल ने ईश्वर भक्ति और विद्यार्थी जीवन संबंधी भजनों के माध्यम से सभी छात्रों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने की। कार्यक्रम में सतीश आर्य, ओमपाल आर्य, रामफल ...