वाराणसी, सितम्बर 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शारदीय नवरात्र के मौके पर मंगलवार को आर्य महिला पीजी कॉलेज में कन्या पूजन किया गया। आर्य महिला हितकारिणी महारिषद की ओर से आयोजित कायर्क्रम में 251 कन्याओं को पूजा गया। महर्षि ज्ञानानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मां दुर्गा के रूप में साढ़े तीन साल से साढ़े छह साल तक की कन्याओं के पांव धुलाए गए, तिलक लगाया और उनकी पूजा की गयी। इसके बाद भोग लगाया गया और उपहार व दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया गया। कार्यक्रम की शुरूआत 1919 में आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद ने कन्याओं के पठन-पाठन के लिए शिक्षण संस्थान की स्थापना के साथ की गई थी। इस मौके पर पूजा दीक्षित ने कहा कि संस्थान नारी शक्ति को सम्मान देने की इस परम्परा का पालन करता है। इस मौके पर प्रो. शम्भु उपाध्याय, पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले, राजेश रा...