शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- शाहजहांपुर। आर्य महिला डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान की उपलब्धियों पर संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर ऋतु शर्मा और प्रज्ञा वर्मा ने किया। प्राचार्य प्रोफेसर रूपांशुमाला ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। असिस्टेंट प्रोफेसर ऋतु शर्मा ने बताया कि एसएसए ने 6-14 वर्ष के बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा तक पहुंच में सुधार, नामांकन बढ़ाने, स्कूल छोड़ने की दर घटाने, छात्र-शिक्षक अनुपात सुधारने और लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रज्ञा वर्मा, उमा, रितिका, मानवी, शिखा, अनम, खुशी, रोशनी, खुशबू, अदीवा और कीर्ति सहित कई ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...