शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- फोटो 02: आर्य महिला डिग्री कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी में छात्राएं।शाहजहांपुर। आर्य महिला डिग्री कॉलेज में बुधवार को वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर "वंदे मातरम का राष्ट्रीय एकता एवं स्वतंत्रता संग्राम में योगदान" विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. रुपाशुमाला ने दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ. श्वेता सक्सेना ने कहा कि हम सबका प्रथम कर्तव्य देश की एकता बनाए रखना है। डॉ. एमपीएस चौहान ने वंदे मातरम को देशप्रेम की भावना बताया। छात्राओं अलंकृता सक्सेना, दिशा और अर्पणा मिश्रा ने गीत की सांस्कृतिक व देशभक्ति महत्व पर विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योति गुप्ता ने किया और अंत में डॉ. सारिका अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...