फरीदाबाद, जून 14 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। आर्य नगर के लोग सीवर ओवरफ्लो से परेशान हैं। लोगों को सीवर के गंदे पानी से आवाजाही करनी पड़ रही है। लोगों का आरोप है कि निगम अधिकारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा। मिल्क प्लांट से गंगोत्री सीनियर सेकेंड्री स्कूल के सामने से सेक्टर-2 की ओर जाने वाली सड़क पर सीवर व्यवस्था पिछले करीब एक साल से खराब है। खासकर पुरानी गंगोत्री गत्ता फैक्टरी के सामने सीवर के मैनहोल पूरी तरह उफान मार रहा है। यह सड़क ऐसी है जहां से तीन बड़ी शिक्षण संस्थानों के हजारों बच्चे, आईएमटी औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले हजारों कर्मचारी सहित शहर व आसपास की कॉलोनियों के लोग गुजरते हैं। मामले में फरीदाबाद नगर निगम के एसडीओ अमित चौधरी ने बताया कि आर्य नगर की इस रोड की सीवर लाइन का मिलान नहीं हो रहा है। बड़ी...