शामली, जून 17 -- आर्य जाट महासभा शामली के सक्रिय सदस्यों की एक बैठक बीती शाम चुनाव अधिकारी सुनील कुमार निर्वाल के माजरा रोड स्थित आवास पर संपन्न हुई। जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने आर्य जाट महासभा के अध्यक्ष पद के लिए 29 जून को होने वाले चुनाव के संबंध में विचार विमर्श किया। महासभा के सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में 29 जून को प्रातः 10 बजे आर के इंटर कॉलेज शामली के प्रांगण में पहुंचकर अध्यक्ष पद के चुनाव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए 2 मिनट का मौन रखा तथा शोक संतप्त परिजनों को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बैठक में सुनील निर्वाल, दिव...