फिरोजाबाद, जनवरी 6 -- अरांव क्षेत्र में आर्य जनता इंटर कालेज पैगू के प्रधान लिपिक के साथ स्कूल कमेटी के सदस्यों ने अभद्रता की। उसको स्कूल में नहीं घुसने देने की धमकी दी। आरोपी कमेटी सदस्य चाहते थे कि उनके मनमाफिक जांच कमेटी के आगे बयान दे दे। तीन कमेटी सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना अरांव में मनन कुमार पुत्र मान सिंह निवासी पैगू ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह आर्य जनता इंटर कालेज पैगू में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत है। उसके विद्यालय के लिए उच्चाधिकारियों ने विभागीय अधिकारियों की जांच कमेटी गठित कर विद्यालय में भेजी थी। पांच जनवरी को जांच कमेटी ने विद्यालय में उसको बुलवाया था। जब वह स्कूल में पहुंचा तो उसको मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ब्रह्मदेव सिंह पुत्र रुस्तम सिंह, योगेश प्रताप सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह, अतिबल सिंह पुत्र ...