प्रयागराज, सितम्बर 2 -- प्रयागराज। आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में एमए पाठ्यक्रम (राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, संगीत गायन एवं अंग्रेजी साहित्य) में प्रवेश के लिए पीजीटी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित सभी छात्राएं तथा बीए व बीकॉम की वे छात्राएं जिन्होंने सीयूईटी परीक्षा दी है और इलाहाबाद विश्वविद्यालय अथवा महाविद्यालय में पंजीकरण कराया है, वे पांच सितंबर तक महाविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रवेश ले सकती हैं। वहीं, बीए और बीकॉम की वे छात्राएं जिन्होंने सीयूईटी परीक्षा नहीं दी है या परीक्षा देने के बाद भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पंजीकरण नहीं करा पाई हैं, वे कॉलेज कार्यालय से रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त कर सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...