वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आर्यमहिला पीजी कॉलेज को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की तरफ से नए आईटेप (चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम) की मान्यता प्रदान की गई है। इसके अंतर्गत महाविद्यालय अब बीए-बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स चलाएगा। आईटेप कोर्स के अंतर्गत छात्राएं अब 12वीं कक्षा के बाद सीधे पढ़ाई कर सकेंगी। इससे पहले बीए और बीएड की पढ़ाई अलग-अलग करनी पड़ती थी। कॉलेज को यह मान्यता मिलने के बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ छात्राओं में भी हर्ष है। प्राचार्य प्रो. रचना दूबे ने बताया कि यह चार वर्षीय एकीकृत स्नातक पाठ्यक्रम है। इसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण और कुशल शिक्षकों का निर्माण करना है। इसमें 12वीं के बाद सीधे प्रवेश के माध्यम से चार साल में ही ग्रेजुएशन और बीएड की डिग्री प्राप्त हो जाती है, जिससे विद्य...