रांची, नवम्बर 26 -- रांची। वन बंधु परिषद रांची चैप्टर की ओर से 'भारत के रंग-एकल के संग' कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को होगा। नाट्य मंचन शाम 6 बजे से आर्यभट्ट सभागार में शुरू होगा। कार्यक्रम में देश भक्ति के गीत नाट्यों के साथ-साथ भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव, कंस का वध और कृष्ण-सुदामा की मित्रता के प्रसंग का भी मंचन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए भारत के अलग-अलग राज्यों से चयनित आदिवासी वनवासी जनजातीय कलाकारों को गहन प्रशिक्षण देकर तैयार किया गया है। प्रशिक्षित होने के बाद इन कलाकारों ने यूरोप एवं अमेरिका के 60 से अधिक स्थानों में अपनी कला का प्रदर्शन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...