नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। उनकी सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड आ रही है जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इसके ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और अब आर्यन ने हाल ही में दिलजीत दोसांझ के साथ एक गाना रिकॉर्ड किया है। शाहरुख ने खुद इस कोलैब्रेशन को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर की थी। अब दिलजीत ने शाहरुख से आर्यन की तारीफ की है।क्या बोले दिलजीत दिलजीत ने लिखा, सर बहुत प्यार जी। आर्यन वी बहुत प्यारा है। पहली बार जब स्टूडियो में मिला, मुझे लगा जैसे आपसे मिल रहा हूं। जो बिल्कुल ही शॉकिंग था मेरे लिए कि आर्यन गिटार भी प्ले कर लेता है और गाता भी उतना ही अच्छा है। जब मैं गाना डब कर रहा था वह हर नोट को जानते थे गाने के। भगवान उन पर आशीर्वाद बनाए रखें। रिस्पेक्ट।आर्यन-दिलजीत के कोलैब्रेशन ...