नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- आर्यन खान ने वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के जरिए बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड डेब्यू किया है। इस सीरीज की रिलीज से पहले बुधवार शाम को स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के सभी सितारे आए थे। अब सीरीज को लेकर पहला रिव्यू सामने आया है। फिल्ममेकर राहुल ढ़ोलकिया ने पहला रिव्यू किया है जिन्होंने शाहरुख की फिल्म रईस को डायरेक्ट किया था।क्या दिया रिव्यू उन्होंने एक्स पर लिखा, 'कितना एंटरटेनिंग और स्पूरी गूफी फर्स्ट एपिसोड रहा है आर्यन खान के नेटफ्लिक्स शो का। भाई बिंज करना पड़ेगा। बिलाल आपको बधाई हो मानव और आर्यन के साथ इतना शानदार प्रोजेक्ट बनाने को लेकर। मुझे पता है इसमें कितना हार्ड वर्क लगा है। अमेजिंग गौरी खान और शाहरुख खान।' इसके बाद राहुल ने फिल्म की कास्ट की भी तारीफ की और लिखा, सभी टैलेंटेड एक्टर्स ह...