मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- मुरादाबाद। आर्यन क्लब की ओर से बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन जनता ब्लड बैंक में किया गया। शिविर की शुरुआत फाउंडर सुदेश आर्य व प्रेसिडेंट सिमरन कौर ने की। रक्तदान शिविर में क्लब के सदस्यों ने रक्तदान किया। इस दौरान फाउंडर सुदेश आर्य ने बताया कि रक्तदान महादान है, हर व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। वहीं जनता ब्लड बैंक में मौजूद डॉ़ को सदस्यों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...