मुरादाबाद, मई 5 -- मुरादाबाद। रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी में आयोजित अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को एक मैच ही खेला गया। मैच स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी व आर्यंस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी 37.4 ओवर 209 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए आर्यंस क्रिकेट एकेडमी ने 39.2 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह यह मैच आर्यंस क्रिकेट एकेडमी ने 2 विकेट से जीत लिया। मैन आफ़ द मैच राजीव चौहान को चुना गया। अम्पायर की भूमिका में अहमद रजा और मौहम्मद सायम रहे। स्कोरर मौहम्मद अरीब रहे। इस अवसर पर मैच सिद्धार्थ मलिक, क्रिकेट कोच बदरूद्दीन सिद्दीकी, टूर्नामेंट आयोजक व कोच मौहम्मद हसीन, चमन सिंह, हिमांचल यदुवंशी, महताब आलम रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...