लखनऊ, फरवरी 24 -- लखनऊ, संवाददाता। अटल बिहारी वाजपेई नगर निगम डिग्री कॉलेज में चल रहे क्रीडा समारोह के तीसरे दिन चेस प्रतियोगिता का आयोजन कला और वाणिज्य संकाय के बीच हुआ। प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र पांडेय ने बताया कि बालक और बालिका वर्ग से दो टीमों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में बीकॉम तृतीय वर्ष के आर्यन शर्मा और बालिका वर्ग बीए द्वितीय वर्ष की प्रियांशी सिंह विजेतार हीं। प्रभारी डॉ. तारकेश्वर पाण्डेय समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...