बलिया, नवम्बर 10 -- नगरा। न्याय पंचायत ननौरा की क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक विद्यालय छितौना के परिसर में रविवार को हुआ। इस दौरान बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रावि छतौना के कक्षा पांच के आर्यन प्रथम, इसी स्कूल के इसी कक्षा के अर्जुन द्वितीय रहे। 50 मीटर में प्रावि छतौना के आर्यन प्रथम स्थान प्राप्त किए। 100 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ प्रावि छितौना की अंजली प्रथम, प्रावि करौली की अनुष्का द्वितीय, कबड्डी बालक एवं बालिका वर्ग में प्रावि छितौना कि बच्चे विजेता बने। प्रतियोगिता का आयोजन संकुल शिक्षण के नोडल रमेश के देख-रेख मे किया गया। इस मौके पर बृजपाल कुमार राव, शैलेंद्र यादव, राहुल कुमार, दीपक कुमार, सुजीत कुमार, अवधेश कुमार शर्मा समेत न्याय पंचायत के सभी शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षामित्र उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...