वाराणसी, अगस्त 26 -- वाराणसी। पटना के माउंट लिट्रा जी स्कूल में आयोजित 20 से 24 अगस्त तक सीबीएसई की जोनल शतरंज चैंपियनशिप के अंडर-14 कैटेगरी में आर्यन इंटरनेशनल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। 14 अंकों के साथ 100 प्रतिशत प्रोग्रेसिव अंक अर्जित करने वाला एकमात्र स्कूल रहा। इस प्रतियोगिता में ईस्ट जोन के बिहार, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश के 200 स्कूलों के 1200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। वहीं, अंडर-11 बालक आयु वर्ग में विद्यालय उप विजेता रहे। दोनों वर्गों में विद्यालय के खिलाड़ियों को सीबीएसई की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। व्यक्तिगत स्पर्धा में श्रेयस मिश्रा, प्रणव रुंगटा तथा शिवाय सिंह को प्रथम बोर्ड विजेता का पुरस्कार मिला। टीम में कप्तान मनस्वी पांडेय, श्रेयस मिश्रा, प्रणव रुंगटा, विश्वंभर दयाल, शिवाय सिंह, युवराज तिव...