गोंडा, जुलाई 11 -- रुपईडीह, संवाददाता। क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को बिजली उपकेंद्र आर्यनगर पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार द्वारा निर्धारित समय बिजली सप्लाई किए जाने की मांग की। बिजली उपकेंद्र आर्यनगर में अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता काफी परेशान है। जिससे लोगों को बिजली का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसी स्थिति में गोपाल बाग फीडर के ग्राम पंचायत रुपईडीह व दुबावल के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा अघोषित बिजली कटौती करते हुए 18 घंटे के सापेक्ष महज दो से तीन घंटे ही बिजली सप्लाई देते हैं। जिससे लोगों को बिजली का लाभ नहीं मिल पा रहा है और सभी को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। बिजली कटौती से नाराज संजय मौर्य, अजय मौर्या, सोनू सेठ, अंकित शर्मा, शिवम तिवारी, अजय अ...