हजारीबाग, नवम्बर 8 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमदाग प्रखंड के मसरातू गांव में जिला स्तरीय एक दिवसीय आर्म रैसलिंग पंजा प्रतियोगिता का आयोजन नौ नवंबर को किया जाएगा। आयोजक रिषु राज , आलोक शर्मा ,मनीष कुमार ने बताया कि आर्म रैसलिंग पंजा प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को नगद के साथ मेडल ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में दूसरे जिलों के भी प्रतिभागी आनलाइन भाग लिए हैं। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी करने की सुविधा है। आयोजक ने बताया कि प्रतिभागियों को खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है। विजेता प्रतिभागियों को कटकमदाग प्रखंड प्रमुख कुमारी विनीता और मसरातू पंचायत के मुखिया ज्योति कुमारी, पूर्व मुखिया धीरज कुमार संयुक्त रुप से करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...