चम्पावत, सितम्बर 22 -- टनकपुर। सेवा पखवाड़ा के तहत जय बालाजी जिम में आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता हुई। शुभारंभ दीप पाठक और एडवोकेट मनोज तिवारी ने किया। प्रतियोगिता में खटीमा,लोहाघाट, बाराकोट, लालकुआं, टनकपुर और बनबसा के प्रतिभागियों ने दम-खम दिखाया। 55 से 60 केजी भार वर्ग में शोएब पहले, मोहित दूसरे, 60 से 65 भार वर्ग में आयुस प्रथम और सूरज द्वितीय स्थान पर रहे। बाएं हाथ की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सूरज तिवारी मोहित द्वितीय स्थान पर रहे। विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...