मुंगेर, सितम्बर 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता । अवैध आर्म्स कारोबार की सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शनिवार को मिर्जापुर बरदह में मो.अरमान के घर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके घर से 07 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल तथा 07 अर्द्धनिर्मित बैरल बरामद किया। बरामद आग्नेयास्त्र को जब्त करते हुए पुलिस मो.अरमान को गिरफ्तार कर थाना ले आई। मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि अवैध आर्म्स के साथ गिरफ्तार मो.अरमान के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया गया। अब तक के अनुसंधान में इस बात की पुष्टि हुई है कि मो.अरमान हथियार की खरीद बिक्री के कारोबार से जुड़ा था। मो.अरमान का आपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...