मधुबनी, दिसम्बर 19 -- फुलपरास,एक संवाददाता। थाना पुलिस ने बीती रात गोढ़ियारी गांव से छापामारी करते हुए बाइक सवार दो युवक को एक देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। हथियार के साथ गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के धनौजा गांव निवासी बेचन यादव के पुत्र रंजीत कुमार उर्फ शिव यादव एवं संजीव कुमार के रूप में हुई है। यह जानकारी थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने दी है उन्होंने बताया कि हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार दोनों भाई अपने बहन के ससुराल गोढ़ियारी गांव गया था, जहां से पुलिस टीम को सूचना मिली कि बाइक सवार दो युवक हथियार के साथ गांव में घूम रहे हैं। सूचना के सत्यापन को लेकर पुलिस टीम द्वारा छापामारी करते हुए पिस्तौल व दो जिन्दा कारतूस व एक बाइक के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हथियार के साथ गिरफ...