मोतिहारी, सितम्बर 29 -- बंजरिया, एसं। बंजरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आर्म्स एक्ट व मादक पदार्थ के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहा निवासी प्रवीण कुमार है। वह लूटपाट मामले , मादक पदार्थ व आई टी एक्ट के तहत कई बार जेल जा चुका है । पुलिस ने रविवार की सुबह तीन बजे अवधेश चौक से गिरफ्तार किया है । आरोपी के ऊपर पांच हजार रुपये का इनाम था । बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि आरोपी की तलाश कई थाने की पुलिस कर रही थी । वह कई बार जेल से छूटने के बाद पुन: आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो जाता। उसके ऊपर बंजरिया थाने में बी एन एस और आर्म्स एक्ट , तुरकौलिया थाने में आर्म्स एक्ट रामगढ़वा थाने में आर्म्स एक्ट , नगर थाना व हरसिद्धि थाने में आर्म्स एक्ट व मादक पदार्थ मामले मेंं केस दर्ज है।

हिंदी ह...