कौशाम्बी, दिसम्बर 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिम शरीरा थाना पुलिस ने 26 फरवरी 2004 में गश्त के दौरान क्षेत्र से ही चित्रकूट के मऊ, बियावल निवासी मनबोध सिंह पुत्र शिवयश सिंह को गिरफ्तार किया था। मनबोध के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद किया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करके चालान कर दिया था। इस मामले में विवेचक ने आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। पुलिस विभाग की मानीटरिंग सेल ने कार्रवाई के लिए पैरवी की। प्रकरण में न्यायालय ने आरोप साबित होने पर अभियुक्त को एक हजार रुपये का अर्थदंड लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...