कन्नौज, अक्टूबर 9 -- कन्नौज। आर्म्स एक्ट के मुकदमे की सुनवाई के दौरान अदालत में अभियुक्त को 2 वर्ष की सजा सुनाई है। साथ ही 10000 का अर्थ दंड भी लगाया है।बिशुनगढ़ थाना क्षेत्र के गांव उस्मानपुर निवासी अनुज पुत्र धर्म सिंह को पुलिस ने तमंचा व कारतूस समेत गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की सुनवाई करते हुए बाइक के दौरान छिबरामऊ एसीजेएम ने साथियों के आधार पर दोषी करार देते हुए अभियुक्त को 2 वर्ष की सजा सुनाई। साथ ही 10000 का जुर्माना भी लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...