आरा, जून 8 -- सहार, संवाद सूत्र। चौरी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बाबूबांध ढिबरा टोला गांव निवासी शिवधारी सिंह के पुत्र सत्यानंद सिंह को आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात हो कि बीते 19 मई को गुप्त सूचना के आधार पर चौरी पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से तीन देसी कट्टा पकड़ा था। इनमें से दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उक्त मामले में एक अन्य अभियुक्त सत्यानंद सिंह को चौरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...