मुंगेर, अप्रैल 16 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित गौशाला मार्केट में बीते 28 मार्च को अपराध की योजना बना रहे तीन युवकों में दो युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार करने और एक युवक के भागने के बाद हवेली खड़गपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात बड़ी मुढ़ेरी गांव से उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात बड़ी मुढ़ेरी गांव स्थित होरिल सिंह का पुत्र सूरज कुमार सिंह के घर पर छापेमारी कर सूरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि 28 मार्च की दोपहर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित गौशाला मार्केट परिसर में एसबीआई बैंक के समी...