मुंगेर, जुलाई 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुफस्सिल थाना की पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी सीताकुंड बिन्दटोली निवासी बाबू साहेब को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन मामले में थाना कांड संख्या 147/25 दर्ज हुआ था। मिनी गन फैक्ट्री संचालन मामले में आरोपी बाबू साहेब के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई थी। जिसमें वह फरार चल रहा था। रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर सीताकुंड बिन्दटोली स्थित घर से आरोपी बाबू साहेब को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...