देवघर, नवम्बर 10 -- देवघर। कुंडा थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायाधीश के आदेश पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दुधनियां गांव में छापेमारी कर आरोपी भूपेंद्र यादव, पिता कुलदीप यादव को गिरफ्तार किया। बताया गया है कि आरोपी पिछले कुछ महिनों से फरार चल रहा था । पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है, जिसके संबंध में जांच की जा रही है। क्या है मामला : 6 सितम्बर शाम को कुंडा थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक अवैध देशी पिस्टल के साथ बड़ी घटना का अंजाम देने के लिए एक ठिकाना पर बैठ कर योजना बाना रहे हैं। सूचना का संत्यापन करते हुए निवर्तमान थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल मौके पर पहुंचे । जहां पुलिस ने घेराबंदी कर एक युवक को गि...