मोतिहारी, जून 22 -- पताही। बखरी बाजार से तीन माह से फरार चल रहे आर्म्स एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी विगत मार्च महीने से फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि विगत माह मार्च महीने में सूचना प्राप्त हुई थी की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बाराशंकर ब्राह्म स्थान के पास कुछ अपराधी जुटे हुए हैं। सूचना पर पहुंचे पुलिस को देख अपराधी भागने लगे। जवानों द्वारा दो अपराधी को पिस्टल व कारतूस के साथ दबोच लिया गया था जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा । जिसे बखरी बाजार से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के गम्हरिया निवासी नवलेश कुमार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...