दरभंगा, दिसम्बर 10 -- दरभंगा। सोनकी थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के एक मामले में चार माह से फरार आरोपित को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के चिकनी गांव निवासी सुनील चौपाल के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि सुनील की गिरफ्तारी केवटी थाना क्षेत्र के समैला गांव से हुई है। शराब तस्करी में गाड़ी मालिक धराया दरभंगा। मब्बी थाने की पुलिस ने जून 2024 में पकड़ी गई शराब से लदी मैजिक वैन मामले में फरार गाड़ी मालिक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना अंतर्गत फतेहपुर गांव निवासी अरविंद कुमार के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...