मधुबनी, अगस्त 29 -- हरलाखी। आर्म्स एक्ट कांड के फरार अभियुक्त हरलाखी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी सुभाष यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित उमगांव गाछी टोल में करीब डेढ़ माह पूर्व में हुए मारपीट व आर्म्स एक्ट में नामजद मुख्य अभियुक्त है। घटना के बाद से ही आरोपित पुलिस की नजर से फरार था। आरोपित अपने कुछ साथियों के साथ गत 22 जुलाई की शाम को उमगांव गाछी टोल में स्थानीय मो नौशाद व उसके चाचा मो अफजल के साथ मारपीट किया था। आरोपितों ने घटना के दौरान पिस्टल के बट से पीड़ित पर प्रहार किया। इस दौरान पिस्टल का एक जिन्दा कारतूस नीचे गिर गया। जो घटना के बाद जांच के दौरान पुलिस ने बरामद किया। इधर घटना को लेकर मो नौशाद के बयान पर तीन ज्ञात व 12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी। प्राथमिकी के उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्...