आरा, फरवरी 20 -- बड़हरा,संवाद सूत्र । भोजपुर की बड़हरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एकवना दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर आर्म्स एक्ट में तीन साल से फरार आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । गिरफ्तार आरोपित एकवना गांव निवासी बीरेंद्र सिंह का पुत्र अभिराम सिंह है। इस पर विगत 2022 वर्ष तक आर्म्स एक्ट की चार नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी । एक मामले में जमानत पर था और वह तीन मामलों में फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपित की तलाश पुलिस को बहुत दिनों से थी। छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद कर रहे थे, जिसमें पुलिस बल के जवान शामिल थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...