देहरादून, जुलाई 18 -- सीबीएसई नॉर्थ जोन-वन अंडर 14, 17 और 19 बॉक्सिंग प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर के छात्रों ने 19 पदक जीते। स्कूल के 41 छात्रों ने विभिन्न भार वर्गों में भाग लिया। आर्मी स्कूल अंडर-14 बालिका वर्ग में ओवर ऑल चैंपियन, अंडर-14 बालक वर्ग में थर्ड रनर अप और अंडर-19 बालक में रनर अप रहा। स्कूल के खिलाड़ियों ने छह स्वर्ण, नौ रजत और चार कांस्य पदक जीते। पुकार देव प्रतियोगिता में बेस्ट बॉक्सर, शगुन थापा बेस्ट प्रोमिसिंग बॉक्सर और दुर्गा थापा क्षेत्री बेस्ट कोच चुनी गई। प्रतियोगिता 12 से 16 जुलाई तक देहरादून में सोशल बलूनी पब्लिक सकूल में आयोजित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...