बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- सिलाव थाना क्षेत्र के मितमा गांव में सक्रिय बदमाशों ने ताला तोड़कर आर्मी जवान के घर से लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। घटना शुक्रवार की रात हुई। चोरी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत आठ लाख बताई जा रही है। घटना आजाद सिंह के पुत्र राजेश कुमार के घर में हुई। राजेश पठानकोट में तैनात हैं। परिजनों ने बताया कि आर्मी जवान ने मितवां गांव में मकान निर्माण कराया था। जहां ताला लगा था। बदमाशों ने ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया। बदमाश जेवर, कपड़ा व अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ किया। थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...