बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- सिलाव थाना क्षेत्र के मितमा गांव की घटना सिलाव, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मितमा गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने आर्मी जवान के घर से 12 लाख की संपत्ति चोरी कर ली। घर में कोई नहीं था। चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर नगर व सोने-चांदी के जेवर चुरा लिये। गृहस्वामी आजाद सिंह ने बताया कि उनका बेटा राकेश कुमार पठानकोट में तैनात है। चोरों ने उसके घर के दरवाजे का ताला तोड़ दिया। फिर कई कमरों का ताला तोड़कर कीमती सामान चुरा लिये। उन्होंने पुलिस से घटना की शिकायत की है। सूचना पाकर पुलिस जांच के लिए पहुंची थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...