बिहारशरीफ, जुलाई 2 -- हरनौत थाना क्षेत्र के नेहुसा गांव में हुई घटना हरनौत, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के नेहुसा गांव में आर्मी के जवान के घर गोलीबारी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित आर्मी जवान मनहर कुमार की पत्नी अनीता देवी और मामा अवधेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले नेहूसा गांव के विक्रम कुमार का फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो मिलने पर पुलिस उसके घर गयी थी। उन्हें शक था कि मनहर ने ही वीडियो वायरल करवाया है। इसी बात को लेकर 28 जून की रात बदमाशों ने उनके घर पर गोलीबारी की थी। थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि पुराने विवाद में घटना हुई है। नौ लोगों के खिलाफ आवेदन मिला है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...