कन्नौज, दिसम्बर 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सकरावा थाना क्षेत्र के ग्राम चपुन्ना के डीसीएम मालिक से आर्मी अफसर बनकर साइबर अपराधियों ने हजारों रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। जानकारी होने पर पीड़ित डीसीएम मालिक ने सकरावा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। चपुन्ना निवासी राहुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि उनके पास दो डीसीएम है, जो ट्रांसपोर्ट पर चलती हैं। बुधवार को एक गाड़ी का भाड़ा कानपुर आर्मी कैंट से बेस्ट बंगाल का निकला, तो न्यू शारदा रोडलाइन्स इंदरगढ द्वारा गाडी नम्बर यूपी 78 जेएन 7626 को 75,000 रुपये भाड़े पर लगा दी। इसके बाद ट्रांसपोर्टर राहुल सिंह द्वारा आर्मी अफसर का मोबाइल नंबर डीसीएम ड्राइवर दीपक दुबे को दिया गया। जिससे बात होने के बाद गाड़ी आर्मी कैंट कानपुर पंहुची, तो वहां से डीसीएम मालिक के मोबाइल पर फोन आया कि आपकी गाड़ी ल...