औरंगाबाद, जुलाई 10 -- अंबा, संवाद सूत्र। अंबा के सतबहिनी मंदिर के समीप आर्द्रा मेला परिसर में शराब के नशे में हंगामा मचाने वाले युवक हरिओम को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वह चिल्हकी गांव का निवासी है। एसआई सुमित सुमन के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि युवक नशे में था और मेले में उपद्रव कर रहा था, जिससे कर्मचारी परेशान थे। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। सनहा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...