चंदौली, जुलाई 26 -- चंदौली। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की ओर से मृतक शिक्षामित्रों की याद में शुक्रवार को धरना स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान कैंडिल जलाकर मृत शिक्षामित्रों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। साथ ही शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा किया। वहीं कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्री ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। कहा कि शिक्षामित्र प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए 25 वर्षों से नियमित, निष्ठापूर्वक शिक्षण कार्य कर रहे हैं। शिक्षामित्रों की दयनीय दशा को देखते हुए मानदेय में बढ़ोत्तरी के साथ ही अन्य मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाए। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री श्रीराम द्विवेदी ने कहा कि 25 जुलाई 2017 को समायोजन रद्द होने के बाद से आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण शिक्षामित्र अवसाद ग्रसित...