देवघर, नवम्बर 15 -- देवघर। नगर निगम कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और स्वनिधि से समृद्धि अभियान ( 3 नवंबर से 2 दिसंबर )को गति प्रदान करने को लेकर नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ सहायक नगर आयुक्त, नगर मिशन प्रबंधक, सामुदायिक संगठनकर्ता एवं सामुदायिक संसाधन सेविकाओं ने भाग लिया। इस दौरान नगर आयुक्त ने बैंक द्वारा लौटाए गए आवेदनों के त्वरित निस्तारण पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे सभी आवेदन सत्यापन और आवश्यक सुधार के बाद तुरंत बैंकों को भेजे जाएं। ताकि किसी भी लाभुक का आवेदन अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रहे। नगर आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त और नगर मिशन प्रबंधक को निर्देश दिया कि वे ब...