अयोध्या, जून 21 -- अयोध्या, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के स्वर्गद्वार मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति ने फांसी के फंदे पर लटकर मौत को गले लगा लिया।मृतक की पत्नी ने आर्थिक दबाव से आत्महत्या कर लेने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मुक्ति गली स्वर्गद्वार में रहने वाली रूबी तिवारी पत्नी रमेश तिवारी ने पुलिस से शिकायत की है कि उनके पति को धमका कर कुछ दिनों से दबंग जबरन रुपया लेने का प्रयास कर रहे थे। सभी बल्ला हाता फैजाबाद के निवासी हैं।आरोप है कि पति द्वारा किराए पर लिया गया ई -रिक्शा भी छीन लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। इसके बाद डर के कारण उनके पति ने शुक्रवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया प्राथमिक जांच में मामला कर्ज ल...