प्रयागराज, नवम्बर 5 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। औद्योगिक क्षेत्र थाना के चनैनी गांव में आर्थिक तंगी से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। औद्योगिक क्षेत्र थाना के चनैनी निवासी दीपू (28) पुत्र बृज भानु बीती रात अपने घर पर पहुंचा और वह भोजन करने के बाद सोने चला गया। मंगलवार सुबह जब उसका कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने बाहर से आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। कमरे में झांककर देखा तो दीपू अपने कच्चे कमरे में लकड़ी धन्नी में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा की थी। परिजनों ने दीपू को फंदे पर देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दीपू की आत्महत्या के पीछे आर्थिक तंगी बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...