हरिद्वार, जुलाई 8 -- हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री जंबू प्रसाद, आयुर्वेदिक यूनानी सेवा संघ के प्रदेश महामंत्री केके तिवारी, फार्मेसिस्ट संघ की संध्या रतूड़ी और नर्सेज संघ की सुनीता तिवारी ने कहा कि पांच माह से वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र वेतन भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। प्रदेश महामंत्री जंबू प्रसाद ने बताया कि इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मांग की गई है कि विश्वविद्यालय का डीडीओ कोड तत्काल जारी किया जाए और तीनों परिसरों के निदेशकों को ड्रॉइंग एंड डिस्बर्सिंग ऑफिसर की शक्तियां प्रदान की जाएं, जिससे वेतन वितरण नियमित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...