रांची, अगस्त 17 -- रातू, प्रतिनिधि। आमटांड़ निवासी आजाद अंसारी की तबीयत बुधवार शाम बिगड़ने पर समाजसेवी ओमशंकर गुप्ता मददगार बने। बताया गया कि आजाद कई दिनों से दर्द से जूझ रहे थे। अचानक दर्द बढ़ने पर परिजन परेशान हो गए और ओमशंकर गुप्ता को सूचना दी। उन्होंने आजाद को हॉस्पिटल पहुंचाया और चिकित्सकों से इलाज शुरू कराया। समय पर उपचार मिलने से उसकी हालत में सुधार है। ओमशंकर गुप्ता ने कहा कि मानवता सबसे बड़ा धर्म है और जरूरतमंद की मदद करना हम सभी का कर्तव्य है। आजाद के परिजनों ने समय पर सहयोग के लिए उनका आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...